Labour Laws पर 3 साल की रोक का मामला हुआ इंटरनेशनल,PM मोदी से मामले में दखल की मांग | वनइंडिया हिंदी

2020-05-28 156

During the lockdown, controversy is arising over labor reform and postponement of labor laws in some states. Now this case has reached the International Labor Organization of the United Nations Agency ie ILO Court. 10 Central trade unions complained to the International Labor Organization after which, taking cognizance, ILO Director-General Guy Ryder expressed serious concern over the initiative of the state governments and demanded Prime Minister Narendra Modi to intervene in the matter.

लॉकडाउन के दौरान श्रम सुधार और श्रम कानूनों को कुछ राज्यों में स्थगित करने पर विवाद उठ रहा है. अब ये मामला संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन यानी ILO कोर्ट में पहुंच गया है. 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन में शिकायत की जिसके बाद संज्ञान लेते हुए ILO के डायरेक्टर-जनरल Guy Ryder ने राज्य सरकारों की पहल पर गंभीर चिंता जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल देने की मांग की है.

#LabourLaws #ILO #PMModi

Videos similaires